15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरसिद्धि से गिरफ्तार साइबर फ्रॉड निकाला अंतरष्ट्रीय गिरोह का सरगना

थाना क्षेत्र के दुदही मलाही टोला से गिरफ्तार साइबर फ्रॉड सिकंदर यादव अंतरराष्ट्रीय गिरोह का सरगना है.

हरसिद्धि (पूचं). थाना क्षेत्र के दुदही मलाही टोला से गिरफ्तार साइबर फ्रॉड सिकंदर यादव अंतरराष्ट्रीय गिरोह का सरगना है. पुलिस ने सिकंदर यादव की गिरफ्तारी छपरा–हरसिद्धि मुख्य मार्ग के कोबेया से की थी. इसमें पुलिस पदाधिकारी की ओर से पूछताछ की गयी. उसके बाद इसकी सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार को दी गयी. उन्होंने साइबर फ्रॉड से पूछताछ की. पूछताछ में उसने अपने सहयोगियों की संलिप्तता को स्वीकार किया. बताया कि पूरे भारत में कहीं से भी रुपये को मोबाइल के जरिए निकाल व डाल सकता हूं. थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि साइबर फ्रॉड सिकंदर यादव सहित तीन लोग नामजद हुए हैं. इसमें नीरज सहनी, विवेक सहनी, सूरज सहनी को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है. तीनों साइबर फ्रॉड दुधही मलाही टोला के बताये जाते हैं. तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सिकंदर यादव के पास से श्याम बाबू कुमार के नाम के दो डेबिट कार्ड मिले. उसमे एक डेबिट कार्ड फाइन केयर और दूसरा बैंक ऑफ बड़ौदा का है. एक एसबीआइ की एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ. एटीएम के माध्यम से कई बार रुपये की निकासी की गयी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि उसके पास से तीन एंड्रायड फोन बरामद हुए हैं. इसी फोन से रुपये की लेनदेन की जाती थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सिकंदर यादव को सोमवार को जेल भेज दिया जाएगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें