मतदाता जागरूकता को ले निकली साइकिल रैली

मतदाताओं के जागरूक होने से ही वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी. लोकतंत्र मबजूत होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:30 PM

मोतिहारी. मतदाताओं के जागरूक होने से ही वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी. लोकतंत्र मबजूत होगा.उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने शुक्रवार को आयोजित मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को संबोधित करते हुए कही. रैली को समाहरणालय स्थित महात्मा गांधी उद्यान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए वोटरों का जागरूक होना जरूरी है. 25 मई को लोग अधिक से अधिक मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व को यादगार बनायें. साइकिल रैली मुख्य पथ से कचहरी चौक, बलुआ चौक, टाउन थाना, गांधी चौक, मीना बाजार, ज्ञान बाबू चौक, स्टेशन रोड होते हुए गांधी संग्रहालय के पास संपन्न हुई. रैली का आयोजन जिला साइकिलिंग संगठन के सौजन्य से जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के द्वारा किया गया था. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, साइकिलिंग संगठन के सचिन सिद्धार्थ वर्मा, संयुक्त सचिव अशोक मेहरा, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार व संरक्षक अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version