साइकिल सवार को पिकअप ने कुचला, मौत
रूपडीह मंदिर के पास तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार एक मजदूर को कुचल दिया. उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी.
मोतिहारी. मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोतिहारी-ढाका मुख्य पथ पर रूपडीह मंदिर के पास तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार एक मजदूर को कुचल दिया. उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. मृतक शकील मियां (40) मुफस्सिल थाने के बसंतपुर गांव का रहने वाला था. वह परिवार की रोज-रोटी के लिए साइकिल से मंगलवार सुबह मजदूरी करने निकला था. इस दौरान ढाका की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल में जोरदार ठोकर मार दी, जिससे सकील की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना के बाद चालक पिकअप छोड़ भाग में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने थोड़ी देर के लिए सड़क को जाम कर दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दलबल के साथ पहुंच नाराज ग्रामीणों ने समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवा. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप को जब्त कर लिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर मृतक के छोटे भाई मुस्तीकीम मियां ने बताया कि शकील अपने परिवार का एक मात्र कमाने वाला था. उसकी मजदूरी कर पैसा कमाता था, उसी से उसके परिवार की रोजी-रोटी चलती थी.उसकी मौत की खबर सुनते ही पत्नी सैमुल खातून मूर्छित हो गयी.आसपास के लोग उसे संभालने में लगे थे. शकील को छह बच्चे हैं, जिसमें पांच पुत्री व सबसे छोटा एक पुत्र है. दो पुत्री शादी के लायक हो चुकी है. शकील की मौत के बाद उसकी पत्नी के सामने पांच बेटियों की शादी सबसे बड़ी जिम्मेवारी है. इसको लेकर वह कलेजा पीट-पीट कर यही रट लगाये जा रही थी कि अब हमार बेटी के निकाह कइसे होई. उसके सवालों का जबाब किसी के पास नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है