टिकुलिया में सिलेंडर विस्फोट, एक महिला सहित चार घायल

मुफस्सिल थाने के टिकुलिया गांव में गुरुवार देर शाम घरेलू गैस सिलेंडर विस्फोट में एक परिवार के चार लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:57 AM
an image

मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के टिकुलिया गांव में गुरुवार देर शाम घरेलू गैस सिलेंडर विस्फोट में एक परिवार के चार लोग घायल हो गये. घायलों में श्रीभगवान प्रसाद, पुनम देवी, प्रिंस कुमार व आंचल कुमारी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बताया जाता है कि पुनम देवी घर में खाना बना रही थी. इस दौरान पाइप लिकेज के के कारण सिलेंडर में आग पकड़ लिया. देखते ही देखते आग भयावह रूप ले लिया, उसके बाद सिलेंडर विस्फोट कर गया. सिलेंडर विस्फोट की आवाज इतना जोरदार था कि कुछ दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी. ग्रामीणों ने पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. अग्निशमन की टीम ने पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया, उसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. दो लोगों की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है.

Exit mobile version