23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भादो अमावस्या पर सजा दादीजी का अलौकिक दरबार

श्री हरिकिशन दास राणीसती मंदिर,दादी-धाम में भाद्रपद अमावस्या महोत्सव सोमवार को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया.

चकिया. शहर स्थित श्री हरिकिशन दास राणीसती मंदिर,दादी-धाम में भाद्रपद अमावस्या महोत्सव सोमवार को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर आयोजित भजन संध्या में धनबाद से आए भजन गायक मोहित अग्रवाल ने दादी की कृपा जिसपर हो जाए, चुनरी को रंग सुरंग समेत एक से बढ़कर एक दादीजी के भजनों की प्रस्तुति दी. जिसपर उपस्थित श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे. कार्यक्रम में मुख्य जजमान ने पारंपरिक विधिविधान से पूजा अर्चना कर समारोह की शुरुआत की. जिसके बाद भागलपुर से पधारी मेघा निगानिया द्वारा संगीतमय मंगल पाठ प्रस्तुत किया गया. मंगलपाठ के दौरान बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज की सुहागिन महिलाएं मौजूद रहीं. इस मौके पर महिलाओं के बीच खिलौना, प्रसाद एवं सुहाग पिटारी का वितरण भी किया गया. मंगलपाठ के दौरान गायक मेघा निगानिया द्वारा दादीजी के बाल्यकाल से लेकर सती होने तक के जीवनभाव को व्यक्त कर भक्तों में अध्यात्मिक चेतना को जागृत करने का प्रयास किया गया. संध्या में पुष्प शृंगार कर दादीजी को छप्पन भोग का प्रसाद भी चढ़ाया गया. जागरण के पश्चात रात्रि में दादीजी की शयन आरती की गयी. सभी पूजन कार्यक्रम पं अरुण मिश्रा के द्वारा सम्पन्न कराए गए. समारोह का आयोजन चकिया दादी परिवार द्वारा किया गया. इस मौके पर मनोज तुलस्यान, निशांत तुलस्यान, अरविंद सेकसरिया, पवन तुलस्यान, दीपक बंका, अनूप मोदी, पवन तुलस्यान, विजय लोहिया, अमित रूंगटा, संदीप तुलस्यान, मनीष तुलस्यान सहित दादी सेवा दल से जुड़े अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें