अनंत चतुर्दशी : डाक जलबोझी की सीसीटीवी कैमरा से होगी निगरानी
Anant Chaturdashi:बागमति नदी के संगम घाट देवापुर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर लगने वाले चार दिवसीय डाक बम मेला की तैयारी को लेकर बैठक हुई.
पताही. बागमति नदी के संगम घाट देवापुर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर लगने वाले चार दिवसीय डाक बम मेला की तैयारी को लेकर संगम घाट देवापुर के बाढ़ आश्रय स्थल में गुरुवार को पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुआ. एसडीओ कुमार ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के अवसर इस संगम घाट से 12 से 16 सितंबर तक डाक बम एवं साधारण कांवरिया जलबोझी करेंगे. डाक बम मेला में डाक बम एवं कांवरियों की सुविधा को लेकर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संगम घाट के जलबोझी स्थल पर नदी में बैरिकेटिंग, कंट्रोल रूम, शौचालय, चेंज रुम, शुद्ध जल को लेकर चापाकल, टेंट का निर्माण, साफ सफाई, मेडिकल कैम्प लगाया जायेगा. ढाका एसडीओ निशा ने बताया कि डाक मेला को भंडार से सिकरहना अनुमंडल के क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था किया जा रहा है. पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने कहा कि संगम घाट पर डाक बम मेला का सीसीटीवी से निगरानी किया जायेगा. इसको लेकर एक दर्जन से अधिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. अरेराज मंदिर के महंत रवि शंकर गिरी ने कहा कि अरेराज मंदिर में डाक बम के दर्शन को लेकर बेहतर व्यवस्था किया जायेगा. बैठक में अरेराज एसडीओ अरुण कुमार, सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार, बीडीओ सम्राट जीत, सीओ नाजनी अकरम, पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार, पचपकड़ी थानाध्यक्ष ,बेदानन्द झा, लालबाबु सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है