26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में सड़क किनारे के सूखे पेड़ से खतरा

तेज आंधी व बारिश में शहर किनारे लगे सूख पेड़ धड़ल्ले से गिर रहे हैं. जिसके कारण उस मार्ग से गुजर रहे लोगों के ऊपर खतरा बना हुआ है.

मोतिहारी.तेज आंधी व बारिश में शहर किनारे लगे सूख पेड़ धड़ल्ले से गिर रहे हैं. जिसके कारण उस मार्ग से गुजर रहे लोगों के ऊपर खतरा बना हुआ है. बता दें कि शहर के सड़कों के किनारे खड़े कई पेड़ सूख गये हैं. इससे हर वक्त दुर्घटना क आशंका बनी रहती है. इसके आसपास से गुजरने वाले लोग दुर्घटना को लेकर डरे रहते हैं, विशेषकर तब जब तेज हवा चल रही हो. गर्मी के इस मौसम में आंधी-तुफान आने की संभावना अधिक रहती है. लोग इस बात को लेकर आशंकित हैं कि ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. गौरतलब है कि जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर सड़क के किनारे लगे पेड़ सूख गए हैं. हालांकि अभी तेज हवा या आंधी का दौर शुरू नहीं हुआ है पर यह माना जा रहा है कि इसका समय आ गया है और सूखे पेड़ों के सड़क के किनारे पड़े रहने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है. अगर देखा जाए तो मुख्य शहर में स्पोर्टस क्लब, जानपुल, कचहरी रोड, नगर थाना रोड सहित अन्य स्थान शामिल है. इन सभी स्थानों पर सड़क किनारे पेड़ न केवल सूख गये है बल्कि दुर्घटना को भी दावत दे रहे है. इन सभी सड़कों पर सुबह से रात तक अनगिनत छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही होती है. आंधी या तेज हवा में ये सूखे पेड़ किसी वाहन पर गिर जाएं तो लोग जख्मी भी हो सकते है. सामने से आवाजाही फिर भी नहीं पड़ रही नजर

दरअसल, शहर और आसपास एक दर्जन से अधिक पेड़ सूख कर अंतिम घड़िया गिन रहे है. इस पर किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत अनेक बार विभागीय अधिकारियों से की गई, लेकिन इस पर ध्यान कोई नहीं दे रहा है. जबकि वन विभाग का कार्यालय महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थित है. स्थानीय नागरिकों ने सूखे पेड़ों को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है और कहा है कि अभी मॉनसून के दिनों में इन सूखे पेड़ों के गिरने का खतरा प्रबल हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें