कृषि समन्वयक को डीएओ ने किया निलंबित

कृषि इनपुट अनुदान आवेदन के निष्पादन में लापरवाही बरतना कृषि समन्वयक को महंगा पड़ा है. मामले में छौड़ादानों प्रखंड के भतनहिया पंचायत के कृषि समन्वयक संजय सिंह को निलंबित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:23 PM
an image

मोतिहारी. कृषि इनपुट अनुदान आवेदन के निष्पादन में लापरवाही बरतना कृषि समन्वयक को महंगा पड़ा है. मामले में छौड़ादानों प्रखंड के भतनहिया पंचायत के कृषि समन्वयक संजय सिंह को निलंबित किया गया है. संजय पर कृषि इनपुट अनुदान के किसानों के आवेदन का निष्पादन ससमय नहीं करने और लंबित जांच को लंबित रखने का आरोप है. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने कृषि समन्वयक को निलंबित किया है. डीएओ ने कहा कि कृषि इनपुट अनुदान योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके निष्पादन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. किसी भी स्तर पर अन्य कर्मी के द्वारा आवेदन का सत्यापन में लापरवाही व अन्य गड़बड़ी सामने आने पर संबंधित कर्मी के विरूद्ध त्वरित एक्शन लिया जायेगा. कार्य में शिथिलता व गड़बड़ी करने वाले कर्मी निलंबित किये जायेंगे. डीएओ ने कहा कि कृषि समन्वयक के निलंबन से कार्य प्रभावित नहीं हो, इसको लेकर एटीएम को संबंधित पंचायत का प्रभार सौंपा गया है. ताकि किसानों को कृषि इनपुट अनुदान का लाभ ससमय दिया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version