22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर कार्य डाटा ऑपरेटर ने उठाया छह माह का वेतन

प्रखंड शिक्षा कार्यालय ढाका में एमडीएम डाटा ऑपरेटर के पद बहाल अनिमा कुमारी के मामले में अधिकारी के जवाब तलब व कनीय के जवाब से हैरत अंगेज खुलासा हुआ है

सिकरहना. प्रखंड शिक्षा कार्यालय ढाका में एमडीएम डाटा ऑपरेटर के पद बहाल अनिमा कुमारी के मामले में अधिकारी के जवाब तलब व कनीय के जवाब से हैरत अंगेज खुलासा हुआए है. बिना काम किये भी वह छह महीनों तक वेतन उठातीं रहीं. और किसी को भनक तक नहीं लगी. उक्त डाटा ऑपरेटर की अनुपस्थिति विवरणी उपलब्ध नहीं कराये जाने को लेकर डीपीएम पीएम पोषण योजना ने बीइओ ढाका से स्पष्टीकरण की मांग की. जवाब में बीइओ अखिलेश कुमार ने अपने पत्रांक 394दिनांक 21.6.24 के माध्यम से बताया हैं कि डाटा ऑपरेटर अनिमा कुमारी 12 अगस्त 23 को ढाका मेरे कार्यालय में योगदान दी. अगले दिन से ही वह लगातार अनुपस्थित रहने लगी. दूरभाष पर संपर्क करने पर डीइओ ऑफिस में कार्यरत इनके पति देवेश कुमार ने बताया कि वह नौकरी नहीं करेंगी. वही जिला मुख्यालय से प्रतिदिन वीसी होती थी जिसमें डाटा ऑपरेटर के लगातार अनुपस्थिति के बारे में बताया जाता था. डाटा ऑपरेटर के लगातार अनुपस्थिति को लेकर पत्रांक 631 दिनांक 28.10.23 के माध्यम से डीइओ,डीपीएम पीएम पोषण योजना तथा अनिमा कुमारी को पूर्व में ही सूचित किया जा चुका है. लगातार अनुपस्थित के कारण वेतन पंजी से उनका नाम विलोपित कर दिया गया. इस तरह बीइओ के जवाब से मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच हो तो प्रखंड से लेकर जिला स्तर के कई विभागीय अधिकारी व कर्मी के काले धंधे से पर्दा उठ जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें