Loading election data...

गन्ने के खेत से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिसवनिया-गोबरी गांव के बीच स्थित सिकरहना नदी किनारे गन्ना के खेत से एक व्यक्ति का मंगलवार को शव बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:13 PM
an image

बंजरिया (पूचं). पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिसवनिया-गोबरी गांव के बीच स्थित सिकरहना नदी किनारे गन्ना के खेत से एक व्यक्ति का मंगलवार को शव बरामद किया है. मृत व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव वार्ड नं-12 निवासी स्व. रामजनी अली का 45 वर्षीय पुत्र शब्बीर अली के रूप में हुआ है. घटना का सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच, जहां एफएसएल का टीम ने घटनास्थल से संग्रह कर अपने साथ ले गए. वही बंजरिया पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार वह सोमवार संध्या में घर से चारा के लिए निकला था, देर रात होने पर जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन कर रहे थे. इसी दौरान मंगलवार की सुबह खेत में मवेशी का चारा के लिए निकले ग्रामीणों ने गन्ना के खेत में लावारिस हालत में शव को जनप्रतिनिधियों व बंजरिया पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर शव को देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों का भीड़ उमड़ पड़ा. बंजरिया पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. शव को देखने से प्रथम दृष्टिया अपराधियों ने मृतक का हत्या किसी दूसरे जगह कर शव को उक्त जगह पर लाकर फेंकना का प्रतीत हो रहा था. मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच शुरू कर दिया है. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

काठमाड़ू रहकर करता था मजदूरी

शब्बीर नेपाल के काठमाडू में रहकर मजदूरी करता था. जिससे परिवार का भरण पोषण करता था. घटना के बाद पत्नी, पुत्री, पुत्र सहित अन्य परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. वह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version