Loading election data...

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मनी पुण्यतिथि

भाजपा संसदीय कार्यालय में रविवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:27 PM

मोतिहारी.

शहर के बेलबनवा मोहल्ला स्थित भाजपा संसदीय कार्यालय में रविवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. भाजपा के जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह ने कहा कि धारा 370 को खत्म करने के लिए डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अपने प्राण भी त्यागने पड़े थे. धारा 370 काे खत्म करने के साथ उनका एक और सपना था कि एक विधान, एक निशान और एक प्रधान, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया.मौक पर जिला महामंत्री के साथ राजू वर्मा, निखिल राज, अरूण शर्मा, ऋषभ झा, राकेश मिश्रा, अरूण यादव, अनुराग पूरी, अम्बर श्रीवास्तव, शशांक शेखर, तारकेश्वर सिंह, अविनाश कुमार सहित लोग उपस्थित थे. सभी ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की.

मधुबन.

भाजपा कार्यालय में रविवार को जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर बलिदान दिवस मनाया गया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आशपुरन कुशवाहा ने की. इस अवसर पर वक्ताओं ने मुखर्जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. मौके पर रामएकवाल प्रसाद कुशवाहा,लालबाबू सहनी, खुबलाल राम,बहारूदीन,रामसागर पासवान,राजेश सहनी, दिनेश प्रसाद,मनोज श्रीवास्तव,सुमन सिंह,विजय पासवान,संजय श्रीवास्तव,सोने लाल सहनी,रामनिहोरा सिंह संतोष सहनी इत्यादि उपस्थित थे.

केसरिया.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को हिंदूवादी नेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी. मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर जिला मंत्री शंभु महतो, अविनाश सिंह, अजय सिंह, मुना साह, जगन्नाथ यादव, सुमन पांडेय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version