कैसिनो की लत के कारण कर्ज में डूबे व्यक्ति ने की आत्महत्या

शहर के आश्रम रोड वार्ड नंबर 10 स्थित अजंता होटल के समीप किराये के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:44 PM

रक्सौल . शहर के आश्रम रोड वार्ड नंबर 10 स्थित अजंता होटल के समीप किराये के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया निवासी मदन प्रसाद के पुत्र 35 वर्षीय अविनाश कुमार के रूप में की गयी है. मृतक रक्सौल में टैम्पू चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक अविनाश की शादी रक्सौल अनुमंडल के आदापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर बाजार निवासी निक्की कुमारी से सात साल पहले हुई थी. मृतक के करीबी लोगों ने बताया कि मृतक अविनाश कुमार को कैसिनों में जुआ खेलने की गलत लत गयी थी. सीतामढ़ी में परिवार को लेकर रहने के दौरान मृतक कई लोगों से जुआ खेलने के लिए कर्ज ले लिया था. जिसके बाद वह भागकर परिवार के साथ रक्सौल चलाया आया था. यहां आने के बाद भी कैसिनों में जुआ खेलने की आदत नहीं छूटी और लगातार जुआ खेलने के कारण अविनाश के ऊपर काफी कर्ज हो गया. कर्ज बढ़ जाने के बाद हमेशा पारिवारिक कलह होते रहता था. दो दिन पहले भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इन सब के बीच गुरूवार की अहले सुबह अविनाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की एक बेटी है जो कि साढ़े पांच साल की है. इस घटना के बाद से मृतक के परिजन, उसके ससुराल के सदस्यों व पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी को भेजकर शव को अभिरक्षा में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. पुलिस मामले में विधि संवत् कार्रवाई कर रही है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मोतिहारी में पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव को लेकर हमलोग बैरगनिया अविनाश के पैतृक गांव जायेगें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version