सोना के भाव में 7400 रुपये की तेजी के साथ डेढ़ से दो हजार रुपये की आयी गिरावट

बुधवार को भाव में 1500 से 2000 रुपये की कमी आयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 10:38 PM

मोतिहारी . शादी , उपनयन व अन्य शुभ कार्य की तिथि नजदीक आते भाव में भी तेजी थी. लेकिन पिछले एक सप्ताह से सोना चांदी में गिरावट जारी है. दो माह में सोना के भाव में 7500 रुपये की तेजी आयी थी जो कि बुधवार को भाव में 1500 से 2000 रुपये की कमी आयी. दो हजार रुपये की कमी के साथ 24 कैरेट सोना का भाव 79000 रुपये से घटकर 77 000 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसी तरह 22 कैरेट सोना का भाव 69900 रुपये से घटकर 67000 रुपये प्रति दस ग्राम,18 कैरेट सोना का भाव 59900 रुपये घटकर 57900 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी के भाव में भी तीन हजार रुपये की गिरावट आयी. चांदी का भाव 83000 रुपये प्रति किलो से घटकर 80000 रुपये प्रति किलो पर आ गया.लग्न के समय भाव में कमी आने से बाजार में खरीदार को थोड़ी बहुत तो राहत मिली है. लेकिन लगन समाप्ति के साथ भीषण गर्मी के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे है. इधर व्यवसायियों की माने तो इसका कुछ असर बाजार पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि भाव बहुत अधिक हो जाने के कारण खरीदारी काफी प्रभावित हुई है और लग्न का समय में एक दो दिन शेष बचे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version