मोतिहारी.प्री मानसून बारिश के बाद शहर में दूसरे फेज नालों की उड़ाही का काम तेज हो गया है. इस बार शहर में जल-जमाव की समस्या नहीं हो, इसको ले हर स्तर पर निगम तैयारी में जुटा है. इसको ले कार्य एजेंसियों को टारगेट के साथ काम पूरा करने की सख्त हिदायत है. इनमें कार्य में कोताही को ले निगम प्रशासन ने नियोनी व इन्वायरल सॉल्यूशन दोनों एजेंसियों के भुगतान राशि में 50 प्रतिशत की कटौती की है. निगम आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने बताया कि तय मापदंड के अनुरूप काम नहीं करने के लिए दोनों एजेंसियों के दो माह के भुगतान में कटौती की गयी है. वही आगे से ससमय कार्यादेश शर्त्त के अनुरूप कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त ने कहा कि एक राउंड तकरीबन सभी छोटे-बड़े नाला की एक राउंड उड़ाही का काम पूरा हो चुका है. निगम प्रशासन के अनुसार जिन वार्ड में नाला जाम व जल जमाव की सूचनाएं मिल रही है, उन नालियों को चिन्हित करते हुए फिर से नाला उड़ाही कार्य कराये जा रहे हैं. निगम का दावा है कि पहले चरण में शहर के सभी छोटे-बड़े नाला की उड़ाही कार्य पूरा किया जा चुका है. अब तो बरसात होने पर ही पता चलेगा कि निगम अपनी तैयारी में कितना खड़ा उतरता है. हालांकि निगम प्रशासन इस बार नाला उड़ाही को लेकर काफी तत्पर्य है. इनदिनों सदर अस्पताल परिसर में होने वाली जल जमाव को लेकर नाला का उड़ाही कार्य तेज किया गया है. निगम का प्रयास है कि मानसून ब्रेक होने पर कही जल जमाव की समस्या नहीं हो, इसको ध्यान में रखकर सभी स्तर पर तैयारी चल रही है.
एलएनडी कॉलेज नाला का नहीं हो सका समाधान
एलएनडी कॉलेज से सटे कृष्णनगर मोहल्ला को जानेवाली मुख्य पथ के जल-जमाव की समस्या का अबतक कोई ठोस समाधान नहीं हो सका है. दो दिन पूर्व हुई हल्की बारिश में सड़क पर जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिससे आनेजाने वाले राहगीर को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद भी निगम प्रशासन के द्वारा नहीं तो नाला उड़ाही कराया जा रहा है, नही पानी निकासी को ले ठोस कदम उठाये गये हैं. ऐसे में बरसात होने पर जल जमाव की समस्या झेलनी पड़ सकती है.
कार्य एजेंसी को सभी नाला की उड़ाही का निर्देश दिया गया है. कुछेक नाला उड़ाही कार्य में कोताही बरती गयी थी, इसको ले एजेंसी के भुगतान में कटौती की गयी है. पिछले दिनों बरसात में जिन जगहों पर नाला ओवरफ्लो हुआ, उस नाला की उड़ाही की गयी है. जिन वार्ड से लोगों की शिकायत मिल रही है, उन समस्याओं को दूर किया जा रहा है. ओवर ऑल एक विशेष अभियान चलाकर सभी नालों की उड़ाही संबंधि कार्य पूरा किया जायेगा. बरसात में जल-जमाव की समस्या नहीं हो, इसको ले हर संभव प्रयास जारी है.
सौरभ सुमन यादव,नगर आयुक्त, नगर निगम मोतिहारीनिगम प्रशासन माइकिंग कर लोगों से नाला से अतिक्रमण खाली करने का कर रहा अपील
मोतिहारी. शहर में नाला उड़ाही में अतिक्रमण बाधक बन रहा है. गली-मोहल्ला में सड़क किनारे नाला स्लैब को अतिक्रमण कर मकान, दुकान व सीढ़ी बना ली गयी है. इससे नाला उड़ाही कार्य प्रभावित हो रहा है. इसको लेकर नगर निगम प्रशासन नाला अतिक्रमण को मुक्त करने का मुहिम चला रहा है. जिसमें निगम प्रशासन के द्वारा शहर में माइकिंग कर नाला से अतिक्रमण खाली करने की अपील की जा रही है. विभिन्न गली-मोहल्ला में पिछले सात मई से माइकिंग के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है. नगर प्रबंधक अमित सहाय ने बताया कि नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के निर्देश पर शहर में माइकिंग के माध्यम से लोगों से नाला से अतिक्रमण खाली कराने की अपील की जा रही है. कहा कि नाला से अतिक्रमण खाली होने पर उड़ाही में सहूलियत होगी. मुख्य पथ सहित गली-मोहल्ला में नाला अतिक्रमण से सफाई व उड़ाही कार्य में परेशानी हो रही है. वही कई नाला जाम पड़े है. जिसका अतिक्रमण के कारण उड़ाही कार्य प्रभावित है. ऐसे में अतिक्रमण खाली होने से नाला उड़ाही में तेजी आयेगी. इससे बरसात में जल-जमाव की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेंगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है