किसान मौर्चा व मजदूर संगठन का 26 नवंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

बिहार राज्य किसान सभा के पूर्वी चंपारण जिला कमेटी की बैठक स्पोर्ट्स क्लब सभागार में शनिवार को रामचंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 10:25 PM

मोतिहारी. बिहार राज्य किसान सभा के पूर्वी चंपारण जिला कमेटी की बैठक स्पोर्ट्स क्लब सभागार में शनिवार को रामचंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि किसान गंभीर संकट में है. किसानों के उत्पाद का घोषित कीमत नहीं मिलने खाद, बीज, कीटनाशक व डीजल के कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि होने से खेती-किसानी में किसानों को घाटा हो रहा है. उन्होंने किसानों को संगठित होकर कृषि संकट के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया. बैठक में किसानों के फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, किसानों को दस हजार रुपए मासिक पेंशन, किसानों की कर्जमाफी तथा फसल बीमा लागू करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा व केंद्रीय मजदूर संगठनों के संयुक्त आह्वान पर आगामी 26 नवंबर 2024 को देशव्यापी आह्वान पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बिहार राज्य किसान सभा का 35 वां राज्य सम्मेलन मोतिहारी में जननेता पूर्व सांसद पीताम्बर सिंह के पुण्यतिथि के अवसर पर 3 से 5 मार्च 2025 को मनाने का निर्णय लिया गया. राज्य सम्मेलन की तैयारी के लिए 151 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया गया. महासचिव रामायण सिंह, कोषाध्यक्ष विजय शंकर सिंह व स्वागत अध्यक्ष प्रभाकर जायसवाल बनाये गये. बैठक को किसान सभा के राज्य संगठन समिति के संयोजक रामचंद्र महतो, भाकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार, अजय कुमार सिंह, किसान सभा के जिला सचिव रामायण सिंह, वरीय अधिवक्ता शंभू शरण सिंह, प्रकाश जायसवाल, राजेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश क्रांति, विश्वनाथ यादव, पूर्व विधायक त्रिवेणी तिवारी, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, कन्हैया लाल प्रसाद संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version