मोतिहारी. सदर अस्पताल, जीएनएम स्कूल के अलावा अनुमंडलीय अस्पतालों में गुरुवार को विश्व डेंगू दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आशा, नर्स, भीबीडीएस एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से बैनर, पोस्टर, लेफलेट के साथ लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी गयी. जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते है. इसलिए घरों के आसपास पानी को जमा न होने दें. हमेशा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें, रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग आवश्यक करें. बताया कि डेंगू का जांच एवं ईलाज सभी सरकारी अस्पतालों में किया जाता है. इस अवसर पर सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ श्रवण पासवान, डीएस अवधेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे, भीडीसीओ धर्मेन्द्र कुमार, प्रधान सहायक चंद्रभानू सिंह सहित जीएनएम मौजूद थे.
डेंगू में मरीज को तेज बुखार, बदन एवं सिर तथा जोड़ों में दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, काला पखाना होना डेंगू के लक्षण है. इसमें मरीज का प्लेटलेट काउंट कम होने लगता है, जिससे रोगी की स्थिति गंभीर हो जाता है. इससे बचने के लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत इलाज करवाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है