मोतिहारी. शहर के बरियारपुर में दो स्थानों पर मीटर बाइपास कर चोरी की बिजली टेंपो चार्जिंग करने के मामले को विभाग के छापेमार दस्ते ने उजागर किया है. एक ही व्यक्ति द्वारा दो जगह अवैध ढंग से चार्जिंग प्वाइंट बनाकर 45 ई-रिक्शा (हवा हवाई) चार्जिंग किया जा रहा था, जिसे अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा के निर्देश पर गठित टीम ने गुरुवार की सुबह छापेमारी कर मामले को पकड़ा है. विभाग के अनुसार 14 लाख का विभागीय राजस्व को चूना लगाया गया है. मामले को लेकर सहायक विद्युत अभियंता राजीव कुमार मिश्रा ने छतौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर शंभूचक्र निवासी मैनेजर कुमार बरियारपुर संस्कार नेत्रालय के पास मीटर बाइपास कर ई-रिक्शा चार्जिंग के 45 प्वाइंट पकड़ा. कहीं से कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, जहां जांच में 12 लाख 50 हजार के राजस्व का नुकसान पकड़ा गया. मैनेजर कुमार द्वारा ही बरियारपुर जायसवाल फर्नीचर के सामने भाड़े के दूसरे परिसर में भी अवैध ढंग से कनेक्शन जोड़ 18 चार्जिंग प्वाइंट बनाया गया था, जहां दो लाख 58 हजार राजस्व चोरी का मामला सामने आया है. एसडीओ राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि कुल करीब 14 लाख 97 हजार 660 रुपये का राजस्व चोरी पकड़ा गया है. छापेमारी टीम में एसडीओ के अलावा जेई शशिकांत, लाइन मैन नवल सिंह, सुपरवाइजर जयभूषण, एजेंसी प्रबंधक गौरव सिंह, मानव बल फैयाज आलम, सुजय, सद्दाम आदि थे. एसडीओ ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए छापेमार टीम का गठन किया गया है, जो जगह-जगह छापेमारी कर रही है. अन्य जगहों पर भी ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट के साथ, ग्रिल बेल्डिंग, बर्फ फैक्ट्री सहित अन्य चोरी के संदिग्ध स्थानों पर गठित टीम छापेमारी करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है