मोतिहारी.सात निश्चय योजना का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिया है. शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. कई अहम टास्क भी दिये. कहा कि जो लंबित योजनाएं हैं, उन्हें समय पर पूरा करें. कोई समस्या हो तो बतायें. इस दौरान शहर को दो भागों में बांटने वाली मोतीझील की भी चर्चा हुई. इस झील को और विकसित करने का निर्देश दिया. कहा कि एक बेहतर कार्ययोजना बनाकर काम करने की जरूरत है. विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रामगढ़वा बलथर मार्ग का मुद्दा उठाया. उपमुख्यमंत्री ने शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया. मौके पर डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश मिश्रा, विधायक प्रमोद कुमार, श्यामबाबू प्रसाद यादव, सुनील मणि तिवारी आदि मौजूद थे. इसके बाद एक अन्य कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 में भी बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी. योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक सीधे पहुंच रहा है. भ्रष्टाचार पर कोई समझौता सरकार नहीं करेगी. इस दौरान वह शहर के गोपालपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है