24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपमुख्य संरक्षा अधिकारिक टीम ने किया मोतिहारी स्टेशन का ऑडिट

रेलवे बोर्ड के निदेश पर रेल जोन हाजीपुर के उपमुख्य संरक्षा अधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में अधिकारिक टीम ने बुधवार को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का संरक्षा ऑडिट किया.

मोतिहारी. रेलवे बोर्ड के निदेश पर रेल जोन हाजीपुर के उपमुख्य संरक्षा अधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में अधिकारिक टीम ने बुधवार को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का संरक्षा ऑडिट किया. उनके साथ उप मुख्य संरक्षा अधिकारी सिग्नल आरके श्रीवास्तव सित दो निरीक्षकों की टीम दिन के साढ़े ग्यारह बजे मोतिहारी पहूंची. अधिकारिक टीम ने करीब ढाई घंटा तक स्टेशन का संरक्षा ऑडिट किया. इस दौरान स्टेशन के संरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं, सभी रजिस्टर की जांच की गयी. वही क्रॉस वेरीफिकेशन भी किया. गहन निरीक्षण के बाद अधिकारियों की टीम ने मोतीहारी स्टेशन पर संरक्षा मानकों के पालन व रिकॉर्ड कीपिंग के लिए स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार और यातायात निरीक्षक विनोद कुमार के कार्य की सराहनी की. अधिकारिक टीम ने कहा कि एक- दो क्लेरिकल भूल के अलावा कोई बड़ी गलती नही पाया जाना स्टेशन प्रबंधन के कुशलता को दर्शाता है. उन्होंने आपरेशनल कंस्ट्रैंट के बारे में भी जानकारी हासिल की. उसे दूर करने के लिए महाप्रबंधक के संज्ञान में लाने की बात कही. कहा कि जांच रिर्पोट सीधे रेलवे बोर्ड को भेजी जायेंगी. बताते चले कि यह संरक्षा आडिट रेलवे बोर्ड के निर्देश पर हुआ. मोतीहारी स्टेशन समस्तीपुर मंडल का ए ग्रेड स्टेशन की श्रेणी में है और मंडल में अहम स्थान रखता है. जिसका ध्यान रखते हुए इस जांच के लिए रेलवे बोर्ड ने मंडल में बापूधाम मोतिहारी स्टेशन को नामित किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें