13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप निदेशक ने निजी विद्यालयों के संचालकों के साथ की बैठक

शिक्षा का अधिकार के तहत निजी विद्यालयों में अलाभकारी या कमजोर वर्ग के बच्चों के निजी विद्यालयों में नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक रूपेन्द्र कुमार सिंह ने निजी विद्यालयों के संचालकों व प्रबंधकों के साथ बैठक की.

मोतिहारी. शिक्षा का अधिकार के तहत निजी विद्यालयों में अलाभकारी या कमजोर वर्ग के बच्चों के निजी विद्यालयों में नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक रूपेन्द्र कुमार सिंह ने निजी विद्यालयों के संचालकों व प्रबंधकों के साथ बैठक की. डीपीओ एसएसए के सभागार में आयोजित बैठक में श्री सिंह ने कहा कि प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कमजोर व अलाभकारी वर्ग के बच्चों के नामांकन को लेकर आनलाइन पंजीयन ज्ञान दीप पोर्टल पर आनलाइन कराया जा रहा है.पूर्वी चंपारण में प्रस्वीकृत विद्यालयों की संख्या 221 है.अभी तक 32 बच्चों का हीं पंजीयन कराया गया है. इसे तेजी बढ़ाने की आवश्यकता है. पंजीयन की अंतिम तिथि 25 जून है. इसके लिए प्रचार प्रसार की आवश्यकता है.ऑनलाइन आवेदन करने आ रही परेशानी को दूर करने के लिए उप निदेशक ने जिला व प्रखंड स्तर पर सेल बनाने की बात कही. उन्हाेंने कहा कि आन लाइन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है.इसमें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और ना हीं कार्यालयों का चक्कर लगाना पडेगा. डीइओ संजीव कुमार ने निजी विद्यालयों के संचालकों को इस योजना को धरातल पर उतारने में सहयोग करने की अपील की. मौके पर डीपीओ एसएसए हेमचन्द्र,डीपीओ पीएम पोषण योजना प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता,संभाग प्रभारी संजय कुमार सहित निजी विद्यालय के संचालक व प्राचार्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें