मोतिहारी. शिक्षा का अधिकार के तहत निजी विद्यालयों में अलाभकारी या कमजोर वर्ग के बच्चों के निजी विद्यालयों में नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक रूपेन्द्र कुमार सिंह ने निजी विद्यालयों के संचालकों व प्रबंधकों के साथ बैठक की. डीपीओ एसएसए के सभागार में आयोजित बैठक में श्री सिंह ने कहा कि प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कमजोर व अलाभकारी वर्ग के बच्चों के नामांकन को लेकर आनलाइन पंजीयन ज्ञान दीप पोर्टल पर आनलाइन कराया जा रहा है.पूर्वी चंपारण में प्रस्वीकृत विद्यालयों की संख्या 221 है.अभी तक 32 बच्चों का हीं पंजीयन कराया गया है. इसे तेजी बढ़ाने की आवश्यकता है. पंजीयन की अंतिम तिथि 25 जून है. इसके लिए प्रचार प्रसार की आवश्यकता है.ऑनलाइन आवेदन करने आ रही परेशानी को दूर करने के लिए उप निदेशक ने जिला व प्रखंड स्तर पर सेल बनाने की बात कही. उन्हाेंने कहा कि आन लाइन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है.इसमें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और ना हीं कार्यालयों का चक्कर लगाना पडेगा. डीइओ संजीव कुमार ने निजी विद्यालयों के संचालकों को इस योजना को धरातल पर उतारने में सहयोग करने की अपील की. मौके पर डीपीओ एसएसए हेमचन्द्र,डीपीओ पीएम पोषण योजना प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता,संभाग प्रभारी संजय कुमार सहित निजी विद्यालय के संचालक व प्राचार्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है