Motihari News : मख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में हर क्षेत्र में हो रहा बिहार का विकास : डाॅ.अशोक

Development happening under Nitish's leadership

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:31 PM
an image

मोतिहारी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर क्षेत्र में बिहार का विकास हुआ है. विकासात्मक याेजनाएं समय से गुणवत्ता के साथ बिहारवासियों तक पहुंची है. ये बातें जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह ग्रामीण विभाग के मंत्री डॉ.अशोक चौधरी ने रविवार को बापू सभागार मोतिहारी में पूर्वी चंपारण जिला जदयू की ओर से आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही.

कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्य पिछले उन्नीस वर्षों में सूबे की काया पलट दी है, कहा कि आज की युवा पीढ़ी को पिछले दौरे के बिहार की असलियत का अंदाजा नहीं है, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी,कृषि, उद्योग,रोजी रोजगार सहित हर मामले में बिहार ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य व महिला सशक्तिकरण जैसे अनेकों लाभकारी योजनाओं का सृजन कर,हर तबके का विकास किया गया है, जिसके कारण गरीबी रेखा से बाहर होने वाले की गति दुगुनी हो गई है, इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह विधानपार्षद भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक और मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि 2025 में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनानी है, सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने की,जबकि मौके पर प्रदेश जदयू उपाध्यक्ष सह विधानपार्षद संजय सिंह,विधानपार्षद रीना यादव ,विधान पार्षद डॉ खालिद अनवर , विधायक शालिनी मिश्रा, विधान पार्षद प्रोफेसर विरेन्द्र नारायण यादव, प्रदेश जदयू उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अजित चौधरी,पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह,राजू यादव ,तिरहुत प्रमंडल प्रभारी राणा रंधीर सिंह चौहान,पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,विरेन्द्र सिंह कुशवाहा,पूर्व विधायक मोहम्मद ओबैदुल्लाह, रजिया खातून,मीना द्विवेदी,शिवजी राय पूर्व विधानपार्षद सतीश कुमार, वरिष्ठ जदयू नेता प्रो.दिनेश चंद्र प्रसाद,भुवन पटेल, रतन सिंह पटेल, दीपक पटेल, ब्रजेश श्रीवास्तव,शंभू कुशवाहा, जिला प्रवक्ता जदयू जन्मेजय कुमार पटेल सरपंच, जिला प्रवक्ता जदयू संजीव श्रीवास्तव, जिला जदयू के कोषाध्यक्ष दिवाकर कौशिक, जदयू के वरिष्ठ नेता कुणाल पटेल, ब्यास प्रसाद सिंह, राजकिशोर ठाकुर, साकेत सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज,सुनील कुमार,कुमार शिवशंकर,विनय कुमार,विशाल शाह,अमरेन्द्र सिंह, बिनोद यादव, बबन कुशवाहा,कविन्द्र कुशवाहा,रिपुरंजन सिंह,सुनील भूषण ठाकुर,विनय कुमार कुशवाहा आदि मौजूद थे.

अधिक भीड़ के कारण स्टेज पर चढ़ने उतरने को ले हुई परेशानी : मंजू

जिला जदयू की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक भीड़ होने के कारण स्टेज पर चढ़ने उतरने के दौरान परेशानी हुई. किसी तरह का कोई हंगामा नहीं हुआ. सबकुछ ठीक से हो गया. ये बातें जदयू की जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने कही. बताया कि भीड़ अधिक थी और स्थिति यह हो गयी थी कि स्टेज से लेकर नीचे तक जगह कम पड़ गयी. हॉल से लेकर बाहर तक लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version