मुखिया पंचायत से अनुपस्थित, विकास कार्य बाधित
दर प्रखंड के नौरंगिया पंचायत में मुखिया के पंचायत से अनुपस्थित रहने के कारण विकासात्मक कार्य बाधित हो रहे है, जिससे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्य धरातल पर अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मोतिहारी.सदर प्रखंड के नौरंगिया पंचायत में मुखिया के पंचायत से अनुपस्थित रहने के कारण विकासात्मक कार्य बाधित हो रहे है, जिससे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्य धरातल पर अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पंचायत सचिव से उक्त पंचायत की विस्तृत जानकारी उपलब्ध के लिए बैठक में कहा गया है. जिसके आधार पर आगे का कदम उठाया जाएगा. ग्रामीण बिजली मिस्त्री का मर्डर दिन दहाड़े करीब दो सप्ताह पूर्व कर दिया गया था, जिसमें स्थानीय पंचायत के मुखिया सहित एक अन्य को परिजनों ने आरोपी बनाया है. यहां बता दे कि सरकार ने नियम जारी किया है अगर किसी कारण से पंचायत के मुखिया 30 दिनों से अधिक समय तक पंचायत से अनुपस्थित रहते है, तो उनके बदले उपमुखिया स्वत कार्यभार संभाल लेंगे. सरकार ने नियमों में यह बदलाव किया है, पहले यह अवधि 60 दिनों की थी. इसका आदेश पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह द्वारा जारी किया गया है.