श्री शतचंडी महायज्ञ में उमड़े श्रद्धालु

श्री शतचंडी महायज्ञ में अंतिम दिन श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ी

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:25 PM

पीपराकोठी . प्रखंड क्षेत्र के जीवधारा स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ में अंतिम दिन श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ी. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आये महिला पुरुषों ने यज्ञ स्थल पर पहुंच कर पूजा अर्चना की. वहीं बच्चों ने खेल तमाशा का जमकर लुफ्त उठाया. वही इस अवसर पर अपने प्रवचन में मदन जायसवाल ने रामचरित्र मानस के संबंध में कहा कि जिसका मन वश में हो जाता है, वही व्यक्ति चरित्रवान होता है. हर व्यक्ति को प्रभु राम की तरह आदर्श, चरित्र व मर्यादा को बनाने की जरूरत है. उन्होंने यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रजोगुण से उत्पन्न मनुष्य ही यज्ञ कर सकते हैं. और यज्ञ के प्रभाव से आसपास के वातावरण में शुद्धता के साथ भक्ति का माहौल उत्पन्न होता है. इस दौरान यज्ञ के आचार्य आदर्श पांडेय के साथ पंडित आकाश तिवारी, रंजीत मिश्रा, पंडित सत्यप्रकाश तिवारी, पंडित संतोष तिवारी, पंडित अभिजीत मिश्रा, पंडित अजित पांडेय, अम्बर पांडेय, आदित्य तिवारी, पंडित सौरभ दुबे के वेद मंत्रोचारण से यज्ञ को कराया जा रहा है. मौके पर अध्यक्ष रामबाबू सिंह,श्याम किशोर यादव, कृष्णा कुशवाहा, प्रमोद दास, सुरेश यादव, उमाशंकर साह सोनार, मुरारी कुशवाहा, मदन जायसवाल, पप्पू जायसवाल, तारकेश्वर प्रसाद, राजकिशोर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version