जगह जगह कैंप कर कांवरियों के सेवा में लगे रहे भक्त

अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पताही के बेलवा घाट समागम स्थल से लेकर अरेराज तक का मार्ग श्रद्धालुओं से पटा रहा और जयघोष से गूंजायमान होता रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 10:28 PM
an image

मोतिहारी.अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पताही के बेलवा घाट समागम स्थल से लेकर अरेराज तक का मार्ग श्रद्धालुओं से पटा रहा और जयघोष से गूंजायमान होता रहा. रविवार की देर शाम से कांवरियाें का जत्था शहर में प्रवेश करना शुरू किया जो सोमवार अहले सुबह तक रहा. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भीड़ अधिक रही. युवाओं की भी टोली जगह-जगह नजर आ रही थी और कतारबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही थी. कांवरियों की सेवा के लिए जगह जगह कैंप लगाया गया था और भक्त उनकी सेवा में पूरी तरह से सक्रिय थे. कांवरियों को किसी तरह की समस्या न हो और वे आसानी से अरेराज पहुंच जाएं, इसके लिए पूरी व्यवस्था थी. कैंप में खाने व पीने की सामग्रियों से लेकर दवा आदि के इंतजाम किये गये थे. अरेराज पहुंचने के बाद बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जल चढ़ाया और पूजा अर्चना की. इधर, जिला व पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से चाैकस रहा और लगातार प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी गश्ती करते नजर आये. थानों की पुलिस भी पूरी तरह से सक्रिय रही और तमाम तरह की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. तुरकौलिया रोड रघुनाथपुर में बना जिला नियंत्रण कक्ष भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहा और पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी तैनात रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version