ढाका चाकूबाजी कांड का खुलासा, बाइक के साथ एक गिरफ्तार

ढाका मेन रोड में हाई स्कूल के समीप यूटीएल सोलर शो रूम (मां शाकम्बरी इंटरप्राइजेज) में दिनदहाड़े घुस कर अपराधियों द्वारा मालिक अमित कुमार को चाकू से गोदकर बुरी तरह से घायल करने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:18 PM

सिकरहना. ढाका मेन रोड में हाई स्कूल के समीप यूटीएल सोलर शो रूम (मां शाकम्बरी इंटरप्राइजेज) में दिनदहाड़े घुस कर अपराधियों द्वारा मालिक अमित कुमार को चाकू से गोदकर बुरी तरह से घायल करने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी सहित अन्य की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी सौरभ कुमार उर्फ बिट्टू चिरैया थाना क्षेत्र के गंगापीपर का रहने वाला है. जिसका फोटो वायरल हो रहा था. साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना के सफल उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा मेरे नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ मुख्य आरोपी के सहयोगी सौरभ कुमार उर्फ बिट्टू को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. सौरभ ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. डीएसपी ने बताया कि घटना में तीन चार लोग शामिल थे. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी सहित शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं.छापेमारी दल में डीएसपी के अलावा ढाका थानाध्यक्ष पुनि नीरज कुमार पासवान,चिरैया थानाध्यक्ष पुनि अरुण कुमार,परि.पुअनि अमरजीत कुमार,सअनि रमन जी पासवान सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version