नगर थाना का डीआइजी ने किया औचक निरीक्षण
चम्पारण रेंज के डीआइजी जयंतकांत ने गुरुवार को नगर थाना का औचक निरीक्षण किया.
मोतिहारी.चम्पारण रेंज के डीआइजी जयंतकांत ने गुरुवार को नगर थाना का औचक निरीक्षण किया. आधे घंटे के औचक निरीक्षण में उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेजों को बारीकी से देखा. स्टेशन डायरी से लेकर जनशिकायत रजिस्ट्रर, आपराधिक रजिस्टर सहित थाने की साफ-सफाई, बैरक व लॉकअप का का निरीक्षण किया. उन्होंने इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर से गंभीर कांडों के अनुसंधान की प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली. कहा कि अनसुलझे जितने केस है, उसे जल्द सुलझाये. साथ ही लम्बित कांड के निपटारा में भी तेजी लाने का निर्देश दिया. डीआईजी ने सदर एएसपी के कार्यो की सराहना की. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि निरीक्षण में थाने के सभी दस्तावेज दुरूस्त मिले है. कुछ आवश्यक बिंदुओं पर छानबीन का निर्देश दिया गया है. वहीं शहर के सभी चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी के खराब होने के सवाल पर उन्होंने कहां कि उसे जल्द दुरूस्त कराया जायेगा. सीसीटीवी कैमरे की रख-रखव व मेंटेनेंस की जिम्मेवारी नगर निगम की है. इसे लिए नगर निगम के अधिकारी से बात करने को कहा गया है. मौके पर एसपी कांतेश कुमार मिश्र, सदर एएसपी शिखर चौधरी सहित नगर थाना के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है