चकिया.चंपारण रेंज के डीआइजी हरि किशोर राय ने बुधवार को चकिया एसडीपीओ कार्यालय का विस्तृत निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे केस के जांच के बारे में जानकारी ली. उन्होंने एसडीपीओ कार्यालय में अभिलेख का सही ढंग से रख रखाव व अद्यतन करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने केस की जांच और निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश भी दिया. उन्होंने एसडीपीओ चकिया को कनीय पदाधिकारियों को नियंत्रित रखने तथा लंबित कांडों की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने के निर्देश भी दिए. उप महानिरीक्षक ने कहा कि पीछले डेढ़-दो वर्षों से अभिलेखों का संधारण अच्छे तरीके से नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि कांडों का संधारण भी संतोषजनक नहीं है. उन्होंने मेजर हेड के केस तथा काफी समय से लंबित कांडों के जल्द निष्पादन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. उपमहा निरीक्षक ने बताया कि पिछले कुछ समय से अनुसंधानकर्ताओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है. ऐसे मे हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही इन सारी चीजों को दुरुस्त कर लिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीपीओ कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया. उन्होंने कांडों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि अनुसंधानकर्ता केस डायरी लिखने में गंभीरता लाए. जिससे की काफी समय से प्रतीक्षा कर रहे वादी को सहूलियत हो. इसके पूर्व अनुमंडल कार्यालय पहुंचने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक को जवानों ने गाॅर्ड ऑफ ऑनर दिया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात व एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है