Loading election data...

पीपराकोठी केविके में डिजिटल पार्क व परसौनी में बनेगा हर्बल पार्क : राधामोहन

अगले छह माह के अंदर पीपराकोठी केविके में डिजिटल पार्क एवं केविके परसौनी में हर्बल पार्क बनकर तैयार हो जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:46 PM

पीपराकोठी.केंद्र की मोदी सरकार किसानों के आय में वृद्धि करने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किया है. नए टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसानों को आधुनिक खेती के गुण उपलब्ध करा रही हैं. अगले छह माह के अंदर पीपराकोठी केविके में डिजिटल पार्क एवं केविके परसौनी में हर्बल पार्क बनकर तैयार हो जाएगा. डिजिटल पार्क के माध्यम से एक कमरे में बैठकर आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से एकड़ भर भूमि में किसान अपने खेती को कर सकेंगे, जबकि परसौनी के हर्बल पार्क में बैठकर किसान अपने स्वास्थ्य को ठीक कर सकेंगे. केंद्र सरकार खास कर दलहन और मोटे अनाज के उत्पादन पर जोर दे रही है. उक्त बातें शुक्रवार को केविके के अटल सभागार में भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ के तत्वावधान में दलहन उत्पादन के बढ़ावा को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कही. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री, विधायक प्रमोद कुमार, विधायक श्यामबाबू यादव, केविके प्रमुख डा अरविंद कुमार सिंह, उपमेयर डाॅ लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. श्री सिंह ने कहा कि एनसीसीएफ ने दलहन के खेती के बढ़ावे हेतु जागरूकता अभियान के लिए बिहार के चार जिलों का चयन किया है और आज उसका शुभारंभ मोतिहारी से ही हो रहा है. मंच संचालन केविके प्रमुख डा अरविंद कुमार सिंह ने किया. मौके पर पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक श्यामबाबू यादव, उपमेयर डाॅ लालबाबू प्रसाद गुप्ता, प्रकाश अस्थाना, गौरव कुमार, लड्डु सिंह, राकेश कुमार, राजू सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version