घने कोहरे के कारण ऑटो व ट्रक में सीधी टक्कर, ऑटो चालक की मौत
संग्रामपुर-अरेराज मुख्य मार्ग पर नवादा ढाला के पास शुक्रवार सुबह घने कोहरे में ट्रक व ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी.
गोविंदगंज . संग्रामपुर-अरेराज मुख्य मार्ग पर नवादा ढाला के पास शुक्रवार सुबह घने कोहरे में ट्रक व ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. ट्रक में फंसा ऑटो करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए गया, जिसके कारण ऑटो बूरी तरह तो क्षतिग्रस्त हुआ ही, चालक की भी चिथड़े उड़ गये. उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.मृतक संग्रामपुर थाने के घुसियार तिवारी टोला का संजीत तिवारी (32) था.ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए ट्रक का पीछा किया तो चालक सड़क पर ट्रक खड़ी कर कोहरे का फायदा उठा फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि ऑटो चालक सुबह ऑटो लेकर अरेराज से संग्रामपुर की तरफ जा रहा था. इस दौरान विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो में टक्कर मार दी. उसके बाद ट्रक में ऑटो फंस गया. जिसके कारण ऑटो को ट्रक घसिटते हुए लगभग 50 मीटर दूर तक ले गया. इस बीच ऑटो सहित चालक की परख्खचे उड़ गये. सूचना पर मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. उनका रो-रो का बूरा हाल था. ग्रामीणों ने बताया कि संजीत अपने मां, पिता, पत्नी व बच्चों को लेकर मोतिहारी में रहता था. वह घर का एक मात्र कमाउ था. ऑटो चलाकर घर गृहस्थी चलाता था. थानाध्यक्ष राजू मिश्रा ने बताया कि ऑटो व ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मृतक के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है