टेंपो और बस की सीधी टक्कर, टेंपाे चालक की मौत
रविवार की अहले सुबह सुगौली में हुए टेंपो और यात्री बस में सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
सुगौली.रविवार की अहले सुबह सुगौली में हुए टेंपो और यात्री बस में सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुरला ग्राम निवासी नाथू ठाकुर ऊर्फ मिठाई लाल ठाकुर का पुत्र अमित कुमार के रूप में की गयी है. वह टेंपो पर यात्रियों को बैठाकर सुगौली ले जा रहा था. घटना सुगौली में डाक बंगला चौक के समीप घटित हुई. सुबह में कोहरे के कारण इनकी टेंपो और सुगौली की तरफ से आ रही एक बस की सीधी टक्कर हो गयी. इसमें टेंपो का अगला भाग के परखचे उड़ गए. इसके चालक अमित कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. टेंपो में सवार दो महिला और एक पुरुष की भी हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही सुगौली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया. उक्त टेंपो पर भेड़िहारवा मुरला और सिरखीडी के यात्री सवार थे. जिसमें दो महिला और एक पुरुष की हालत चिंताजनक है. घटना की सूचना मिलते ही मुरला गांव में कोहराम मच गया. मृतक अमित कुमार की शादी हो चुकी थी और मृतक के नाबालिग बाल बच्चे हैं. स्थानीय मुरला के मुखिया प्रतिनिधि बबलू साह ने बताया कि यह घटना काफी दुखद है. मृतक का परिवार काफी गरीब है. अमित कुमार टेंपो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. इसके असामयिक निधन से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. मुखिया प्रतिनिधि बब्लू साह ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित सरकारी मुआवजा देने की मांग की है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतीहारी भेज दिया गया है. आवेदन मिलता है तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है