जिला कांग्रेस ने अडानी के खिलाफ निकाली पदयात्रा

जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पदयात्रा का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:47 PM

मोतिहारी. जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पदयात्रा का आयोजन किया. गांधी स्मारक शुरू होकर पद यात्रा जिलाध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर होते हुए गांधी मैदान पहुची. राय ने केंद्र सरकार जल्द से जल्द जेपीसी गठन करे और निष्पक्ष जांच कराने व अडानी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कराने की मांग की. यदि ऐसा नहीं होता है, तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी. राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय उपाध्याय कहा कि मोदी सरकार अडानी को सेफ करने में में लगी है. मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झारखंड में हुई जीत को लेकर आज राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित इंडिया एलायंस के सभी दलों को भी जीत की बधाई दी. मौके पर विजय शंकर पांडेय, किरण कुशवाहा, संजीव कुमार सिंह, मुनमुन जायसवाल, डॉ आदर्श आनंद, आबिद हुसैन, ब्रजेन्द्र तिवारी, रंजीत पांडेय, अखिलेश प्रसाद, रंजन शर्मा, आशीष रंजन सिंह, सत्येंद्र नाथ तिवारी, राहुल शर्मा, बिट्टू यादव, विनय उपाध्याय, कुमकुम सिन्हा, आशुतोष सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version