ऐतिहासिक होगी जदयू का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन: चौहान
सर्किट हाउस मोतिहारी के कॉन्फ्रेंस हाॅल में पूर्वी चंपारण जिला जदयू की तैयारी बैठक जिलाध्यक्ष मंजू देवी की अध्यक्षता में हुई.
मोतिहारी.सर्किट हाउस मोतिहारी के कॉन्फ्रेंस हाॅल में पूर्वी चंपारण जिला जदयू की तैयारी बैठक जिलाध्यक्ष मंजू देवी की अध्यक्षता में हुई, बैठक में 07 दिसंबर 2024 को मोतिहारी में होने वाले जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया, प्रदेश जदयू के महासचिव सह तिरहुत प्रमंडल प्रभारी राणा रंधीर सिंह चौहान ने कहा कि सम्मेलन में जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रभारी मंत्री सुनील कुमार, लघु जलसंसाधन मंत्री जयंत राज, पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, विधानपार्षद रविन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद, पूर्व सांसद,अश्वमेध देवी, पूर्व सांसद दुलार चन्द्र गोस्वामी, जदयू के वरिष्ठ नेता मेजर इकबाल हैदर खान सहित जदयू के अनेकों वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे. जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगी, सम्मेलन में जदयू से जुड़े हुए इस जिले के सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधानपार्षद, पूर्व विधानपार्षद, मूल पार्टी तथा प्रकोष्ठों के सभी सम्मानित सदस्यगण एवं जनप्रतिनिधिगण का भाग लेना अनिवार्य है, कार्यक्रम प्रभारी विद्यानंद विकल, पूर्व विधायक मोहम्मद जमाल ख़ान, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,विरेन्द्र सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक रजिया खातून, मीना द्विवेदी, शिवजी राय, पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार, प्रो.दिनेश चन्द्र प्रसाद,भुवन पटेल, रतन सिंह पटेल, दीपक पटेल अधिवक्ता, राजकिशोर ठाकुर, साकेत सिंह, जिला जदयू के प्रवक्ता जन्मेजय कुमार पटेल , मिथिलेश सिंह,अमरेन्द्र सिंह, ब्रजेश श्रीवास्तव, ब्यास प्रसाद सिंह, विनय कुमार सिंह, विशाल शाह, संजय सिंह, विनय कुमार कुशवाहा,कैप्टन अब्दुल हमीद, कुणाल पटेल, कृष्ण कांत मिश्र, सुनील भूषण ठाकुर, हाजी मोहम्मद अकिलुर्रहमान, गणेश सिंह, बिनोद कुमार यादव मुखिया,कुणाल सिंह पटेल, रविन्द्र सिंह पटेल, मोहम्मद एहतेशाम, जितेन्द्र चौधरी, संजय मोदी, बृजमोहन गुप्ता, डॉ राजेश पटेल,धीरज चन्द्रवंशी, रमेश भाई पटेल,ज्याऊल हक,सहित जदयू के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रभारीगण उपस्थित थे,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है