18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला उर्दू कोषांग का वाद विवाद प्रतियोगिता 25 जुलाई को

उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत जिला उर्दू कोषांग 25 जुलाई को शहर के नगर भवन में जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता करायेगा.

मोतिहारी.उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत जिला उर्दू कोषांग 25 जुलाई को शहर के नगर भवन में जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता करायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है और आवश्यक सभी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. प्रतियोगिता में मैट्रिक,इंटरमीडिएट व स्नातक के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी हैदर इमाम अंसारी ने बताया कि सभी स्कूलों व कॉलेजाें के प्राचार्यों को इस बाबत पत्र लिख दिया गया है और अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. 20 जुलाई तक छात्र-छात्राओं की सूची कोषांग में जमा कराने को कहा गया है ताकि समय पर सभी कार्यों का निष्पादन किया जा सके. वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय- -मैट्रिक या उसके के समकक्ष- तालीम की अहमियत,या सफाई की अहमियत,या जल जीवन हरियाली. -इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष-ग्लोबल वार्मिंग या शराब सभी बुराईयों की जड़,या जम्हूरियत निजाम में इंतखाबात की अहमियत. -स्नातक या उसके समकक्ष वर्ग- मोलाजीम निस्वा की अहमियत,या अफादियत या जहेज एक सामाजी लानत,या जंग-ए-आजादी में उर्दू का किरदार. इतनी मिलेगी प्रोत्साहन राशि -मैट्रिक- प्रथम-एक छात्र या छात्रा-4500, द्वितीय स्थान पाने वाले तीन प्रतिभागियों को 3500-3500 रुपये व तीसरे स्थान पर आने वाले चार प्रतिभागियों को 2500-2500 रुपये. -इंटरमीडिएट- प्रथम स्थान आने वाले एक प्रतिभागी को 5500 रुपये,द्वितीय स्थान पर आने वाले तीन प्रतिभागियों को 4500-4500 रुपये व तीसरे स्थान पर आने वाले चार प्रतिभागियों को 3500-3500 रुपये प्रोत्साहन राशि दिये जाएंगे. – स्नातक- प्रथम स्थान आने वाले एक प्रतिभागी को 6500 रुपये दिये जाएंगे. वहीं द्वितीय स्थान पर आने वाले तीन प्रतिभागियो को 5500-5500 रुपये व तृतीय स्थान पर आने वाले चार प्रतिभागियों को 4500-4500 रुपये दिये जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें