15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड क्लास स्टेशन निर्माण कार्य का मंडल इंजीनियर ने की जांच

बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को 205 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का काम जोरशोर से चल रहा है.

मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को 205 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का काम जोरशोर से चल रहा है. रेलवे ने मोतिहारी स्टेशन के विकास कार्य को पहली प्राथमिकता में रखा है. इसको लेकर आयेदिन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा को लेकर मंडल से अधिकारी टीम मोतिहारी पहुंच रही है. इस सप्ताह दूसरी बार बुधवार को समस्तीपुर मंडल के वरीय इंजीनियर शैलेश तिवारी ने बापूधाम मोतिहारी पहुंच स्टेशन निर्माण कार्य का समीक्षा किया. इस दौरान निर्माण कार्य एजेसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व इंजीनियरिंग टीम के साथ बैठक किया. वहीं स्थल निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता की जांच की. निर्माण कार्य एजेंसी के द्वारा कार्य प्रगति को ले बताया गया कि 44 स्टाफ क्वार्टर व एक कम्युनिटी हॉल का निर्माण के लिए पाइलिंग का काम जोर पर है. साइकिल स्टैंड के लिए चिन्हित जगह को समतल किया जा रहा है. दो दिनों में हैंड ओवर कर दिया जायेगा. डीलक्स शौचालय को प्लेटफॉर्म के सर्कूलेटिंग एरिया से जल्द ही लिंक कर दिया जायेगा. स्टेशन अधीक्षक कार्यालय व जीआरपी थाना के शिफ्टिंग के बाद प्लेटफॉर्म पर बैरिकेटिंग का काम पूरा कर लिया जायेगा. स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जिन दुकानों को शिफ्ट करना है, उनका ब्यौरा तैयार कर लिया गया है. मंडल वाणिज्य निरीक्षक के साथ संयुक्त जांच रिर्पोट तैयार कर समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक को कल भेज दिया जायेगा. मौके पर कोचिंग अधीक्षक अजय कुमार, ऑथरिटी इंजीनियर पीके गोयल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीके सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें