मंडल सुरक्षा अधिकारी ने किया स्टेशन का निरीक्षण

बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का सोमवार को रेल मंडल समस्तीपुर के संरक्षा अधिकारी सहित उनकी टीम ने औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 10:23 PM
an image

मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का सोमवार को रेल मंडल समस्तीपुर के संरक्षा अधिकारी सहित उनकी टीम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंडल सुरक्षा अधिकारी तूहीन किशोर व सेफ्टी काउंसिलर आर के शर्मा ने निरीक्षण के क्रम में संरक्षा से संबंधित सभी रिकॉर्ड का रिव्यू किया. स्टेशन मास्टर कार्यालय के निरीक्षण के उपरांत अधिकारी द्वय ने स्टेशन यार्ड का भ्रमण कर जायजा लिया. उनके साथ स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार, सिग्नल कर्मचारी प्रमोद कुमार व मणि भूषण कुमार आदि रहे. यार्ड में उन्होंने कांटा संख्या 62 बी का सेफ्टी के उद्देश्य से वोल्टेज माप व गेजिंग की जांच की. माल गोदाम के ट्रैक की स्थिति का भी मुआयना किया. वहीं अविलंब सीटीआर वर्क की आवश्यकता पर जोर दिया. कहा कि मैं अपने निरीक्षण रपट में यह लिखुंगा की संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंप्लीट ट्रैक रिनियूवल की जरूरत है. ट्रैक में ब्लास्ट की कमी है और मिट्टी से ट्रैक जगह-जगह ढंक गये हैं. प्लास्टिक का कचरा भी चारों ओर फैला दिखा, जिसपर उन्होंने नाराजगी जतायी. इसको लेकर इंजीनियरिंग सेल को अविलंब सफाई कराने का निर्देश दिया. अधिकारी द्वय ने रिले रुम का भी निरीक्षण किया. स्टेशन मास्टर व सिग्नल विभाग के निरीक्षण से मंडल संरक्षा अधिकारी संतुष्ट दिखे लेकिन माल गोदाम की स्थिति पर उन्होंने चिंता जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version