संभावित बाढ़ को ले डीएम ने अधिकारियों को किया अलर्ट

पाल के जल अधिग्रहित क्षेत्रों में बारिश होने के साथ नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने लगी है

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:00 PM

मोतिहारी.

नेपाल के जल अधिग्रहित क्षेत्रों में बारिश होने के साथ नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने लगी है. बाढ़ आने की संभावना बढ़ गयी है. इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क हाे गया है. डीएम सौरभ जोरवाल ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. तटबंधों की निगरानी करने व पानी का दवाब अधिक पड़ने वाले स्थलों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र वाले अंचलाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में खास नजर रखने पर जोर देते हुए कहा है कि पूरी चौकसी जरूरी है. सभी तरह की आवश्यक तैयारियां समय से पहले कर लेने का उंचे स्थलों को चिन्हित कर आगे की योजनाओं की तैयार रखने का निर्देश दिया है ताकि समय आने पर किसी तरह की परेशानी न हो. तटबंधों पर किसी तरह की शिकायत न मिले,इसका खास ध्यान रखने पर जोर दिया है.साथ ही अनुमंडल पदाधिकारियो को भी अपने स्तर से क्षेत्रों पर खास नजर रखने व आपसी समन्वय स्थापित कर दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है. कहा है कि बारिश होने के साथ नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version