डीएम व एसपी ने डिस्पैच सेंटरों का किया निरीक्षण
सेक्टर पदाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया.
मोतिहारी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को चिरैया, ढाका, हरसिद्धि एवं गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण किया व अब तक की तमाम कार्रवाईयों की जानकारी ली. इसके बाद सेक्टर पदाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. मुख्य रूप से इवीएम कमिश्निंग,पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया एवं तिथि के बारे में विस्तार से जानकारी दी .सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान से पूर्व, मतदान के दिन एवं मतदान के पश्चात किए जाने वाले कार्यों एवं बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया. सेक्टर पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त समीर सौरभ के अलावा एसडीओ, डीएसपी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है