चुनाव को लेकर डीएम व एसपी ने की समीक्षा

जिला पदाधिकारी द्वारा डिस्पैच के प्लान , वाहन प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी गई

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 10:24 PM

पकड़ीदयाल. लोकसभा चुनाव के तैयारियों के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल तथा एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कनीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उक्त बैठक अनुमंडल सभागार में हुई. डीएम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल से शिवहर लोकसभा की अधिसूचना जारी होगी, जिसके बाद नामांकन शुरू हो जाएगा. नामांकन के बाद 85 वर्ष से अधिक तथा दिव्यांग इच्छुक मतदाता को 12 डी प्रपत्र द्वारा मतदान किया जाएगा. नाम वापसी दिनांक 09 मई को होगा. इसके बाद ईवीएम कमीशनिंग कार्य हेतु ईवीएम पकड़ीदयाल स्थित चैता जयमंगल उच्च विद्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी को हस्तगत करा दिया जाएगा. कमिश्निंग के पश्चात ईवीएम को सील किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक द्वारा सीएपीएफ, जिला पुलिस एवं होमगार्ड के आवासन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए .जिला पदाधिकारी द्वारा डिस्पैच के प्लान , वाहन प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए. पोल डे के दिन सभी सेक्टर के जिम्मेवारी बताई गई . ज्ञात हो की 04 शिवहर लोकसभा के अंतर्गत मधुबन विधान सभा का चुनाव छठे चरण में 25 मई को निर्धारित है. एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. एसएसटी के निर्माण तथा चेक पोस्ट की तैयारी भी अंतिम चरण में है. डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर तथा पुलिस बल से संबंधित तैयारी अंतिम चरण में है. पोल डे के दिन डिस्पैच हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक जानकारी, विविध प्रपत्र के बारे में अवर निर्वाचन पदाधिकारी आदित्य राज द्वारा जानकारी दी गई है. बैठक में सभी 33 सेक्टर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी तथा अन्य कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version