माेतिहारी. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस कड़ी में गुरुवार को डीएम सौरभ जाेरवाल, डीडीसी समीर सौरभ, सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीसीएम नंदन झा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सारथी रथ को रवाना किया. वहीं सदर अस्पताल मोतिहारी से सैकड़ों की संख्या में एएनएम, जीएनएम व स्वास्थ्यकर्मियों ने जागरूकता रैली निकाल कर महिला व पुरूष नसबंदी के बारे में जानकारी दी. जिलाधिकारी ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाने के उद्देश्य से पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत सभी 27 प्रखंडों के स्वास्थ्य संस्थानों में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है. इसकी शुरूआत आज समाहरणालय परिसर से की गयी. कहा कि आशा व व स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा योग्य दंपतियों से संपर्क किया जायेगा, ताकि परिवार नियोजन के लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास किया जायेगा. सीएस ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं को आमजनों तक पहुंचाना और योग्य दंपतियों को इच्छित सेवा प्रदान करना ही हमारा लक्ष्य है. मौके पर सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे, अमित कुमार, पिरामल के मुकेश कुमार, सिद्धांत कुमार, आदित्य कुमार, अरविंद कुमार, संजीव कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है