22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकर्स की बैठक में डीएम ने दिये कई अहम टास्क

ऋण की स्वीकृति समय पर प्रदान कर रोजगार सृजन में अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश डीएम सौरभ जारवाल ने अधिकारियों को दिया है.

मोतिहारी.ऋण की स्वीकृति समय पर प्रदान कर रोजगार सृजन में अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश डीएम सौरभ जारवाल ने अधिकारियों को दिया है. बुधवार को समाहरणालय स्थित डॉ.राजेन्द्र सभा भवन के सभागार में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए हर हाल में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. पीएमईजीपी,पीएमएफएमई एवं पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति की बारी बारी से जानकारी ली और अधिकारियों को कई अहम टास्क दिये.इस दौरान उद्योग विभाग के महाप्रबंधक शुभंम कुमार ने बताया कि पीएमईजीपी योजना का इस वित्तीय वर्ष में कुल 603 लक्ष्य प्राप्त है जिसके विरुद्ध 835 आवेदन विभिन्न बैंको को भेजे गये हैं. विभिन्न बैंको द्वारा 216 आवेदन स्वीकृत करते हुए 39 आवेदको को ऋण वितरित किये गये हैं. वहीं पीएमएफएमइ योजना में कुल 440 के लक्ष्य के विरुद्ध 709 आवेदन विभिन्न बैंको को भेजे गये गये हैं जिसमें 135 आवेदन स्वीकृति दी गयी है. 60 आवेदको के बीच ऋण वितरित किये गये हैं. पीएम विश्वकर्मा योजना में कुल 3676 आवेदन जिलास्तरीय समिति द्वारा भेजा गया है. इस प्रकार डीएम ने योजनाओं की जानकारी ली. मौके पर अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा व सदर एसडीओ श्वेता भारती सहित उद्योग विभाग व बैंक के अधिकारी मौजूद थे. डीएम ने विश्वकर्मा योजना के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कराने का निर्देश दिया.

शिविर में बांटे गये 360.24 लाख रुपये

इस दौरान ऋण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पीएमइजीपी के स्वीकृत 63 आवेदकों में से 18 के बीच 264.57 लाख ऋण का वितरण किया गया. वहीं पीएमएफएमई योजना में 24 स्वीकृत आवेदनों में से तीन के बीच 91.57 लाख रुपये वितरित किये गये. इसके अतिरिक्त पी एम विश्वकर्मा योजना में 4 आवेदनों की स्वीकृति दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें