Motihari news : केवाइसी एवं एनपीसीआइ व नये आवेदनों का सत्यापन जनवरी में कर लेने का निर्देश

कृषि टास्क फोर्स की बैठक डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:40 PM
an image

मोतिहारी. कृषि टास्क फोर्स की बैठक डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई-केवाईसी एवं एनपीसीआई तथा नये आवेदनों का सत्यापन जनवरी के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण कर लें. साथ ही उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षक करना सुनिश्चित करें, ताकि सरकार के निर्धारित दर पर उर्वरक किसानों को सुगमतापूर्वक प्राप्त हो सके। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी उर्वरक की कोई किल्लत नहीं है. जिले में यूरिया 17698.058एम0टी0, डी0ए0पी0 2715.5 एम0टी0, एम0ओ0पी0 3968.375 एमटी, एनपीके 2954.4 एमटी एवं एसएसपी 5630.73 एमटी उपलब्ध है. जिले में रबी मौसम में अब तक 149 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई जिसमें 32 प्रतिष्ठानों पर अनियमितता पाई गई. अनियमित प्रतिष्ठानों में 6 अनुज्ञप्ति को रद्द तथा 25 अनुज्ञपित को निलंबित एवं एक प्रतिष्ठान पर स्पष्टीकरण किया गया है. कहा कि रबी मौसम में जिले को 22688 क्वीं गेहूं प्राप्त हुआ था जिसका शत्-प्रतिशत वितरण पूर्ण कर लिया गया है.

बैठक में उपस्थित सहायक निदेशक पौधा संरक्षण पूर्वी चंपारण मोतिहारी के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक प्रखंड के तीन पंचायत में समेकित कीट प्रबंधन आधारित पौध संरक्षण पाठशाला का संचालन किया जा रहा है इस तरह से जिला में कुल 81 पाठशाला का संचालन किया जा रहा है . उन्होंने कहा कि किसानों को आम लीची अमरुद जैसे उद्यानिक फसलों के वृक्षों पर कीट व्याधि के प्रबंधन हेतु सुरक्षित एवं समय कितना की सुविधा चयनित सेवा प्रदाता के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है .इसमें निर्धारित छिड़काव शुल्क का 25 प्रतिशत राशि कृषकों के द्वारा बहन किया जाता है. इस योजना अंतर्गत 25000 आम के पेड़ 25100 लीची के पेड़ एवं 1700 अमरूद के पेड़ का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

खाद आवंटन में जीविका को वरीयता देने की उठी मांग

डीपीएम जीविका के द्वारा खाद के आवंटन में जीविका को वरियता देने की बात कही गई ताकी सभी संबंधित एई के माध्यम से जीविका दीदी को लाभ दिया जा सके. उन्होंने बताया कि 19 एई का खाद और बीज का लाइसेंस जिला कृषि पदाधिकारी के स्तर पर लंबित है.सतत जुकोपार्जन योजना अंतर्गत दिए गए लाभ के बारे में पूछने पर डीपीएम जीविका ने बताया कि मद्य निषेध विभाग के माध्यम से 7वीं सूचि में कुल 141 लोगो का विवरण प्राप्त हुआ था जिसमे से 21 लोगों को जीविकोपार्जन योजना के तहत लाभ दिया जा चुका है. जिला पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पशुपालन कार्यों में लगे पशुपालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण प्रदान करने के लिए केसीसी अभियान पुणे प्रारंभ की गई है जिला के सभी प्रखंडों से कल 247 आवेदन अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पशुओं की चिकित्सा के लिए चलंत पत्र चिकित्सा शिविर का नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक इस प्रकार के कुल 305 शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 3351 पशुपालकों को 16301 पशुओं के लिए निशुल्क दवा का वितरण करते हुए चिकित्सकीय परामर्श दिया गया है। पशु नस्ल सुधार के लिए डेयरी विकास कार्यक्रम अंतर्गत सभी पंचायत में कृत्रिम गर्भाधान कार्य मैत्री के माध्यम से कराया जा रहा है दसवीं उत्तीर्ण स्थानीय बेरोजगार युवा को स्वरोजगार के लिए मैत्री के रूप में चयन किया जा रहा है वर्तमान में 37 मैत्री के द्वारा चयनित पंचायत में कृत्रिम गर्भाधान का कार्य कराया जा रहा है.

बाजार समिति परिसर में 41 करोड़ की लागत से फेज टू- निर्माण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण-परिसर में भव्य प्रशासनिक भवन बनकर तैयार

25 जनवरी तक हस्तगत होगा रजिस्ट्रेशन भवन

मोतिहारी.बाजार समिति परिसर में फेज-2 के तहत चल 41 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन कार्यों का डीएम सौरभ जोरवाल ने निरीक्षण किया और तमाम तरह के गतिविधियों की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान वरीय परियोजना अभियंता ने बताया गया कि बाजार समिति फेज टू अंतर्गत कुल 41 करोड़ की लागत से कार्य जा रहे हैं. वर्तमान में प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है जिसे इस माह के अंत तक हस्तगत करा दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी पूर्ण है और इसे भी जनवरी 25 के अंत तक हस्तगत कर दिया जाएग.

बताया कि कुल 189 नई दुकान स्वीकृत है जिसमें से 75 दुकानों को पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष का फिनिशिंग कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. कैंटीन ब्लॉक का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है परंतु इसे फरवरी माह में हस्तग़त कराया जाएगा. तालाब के सौंदर्यीकरण के बारे में बताते हुए कहा कि यह कार्य अंतिम चरण में है और जनवरी 25 तक इसे भी पूर्ण कर लिया जाएगा. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी पूर्वी चंपारण,वरीय परियोजना अभियंता कार्य प्रमंडल चंपारण एवं परियोजना अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version