मोतिहारी.दु्र्गा पूजा को ले जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात लगातार मॉनिटिंग कर रहे हैं और विधि व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं. बुधवार की शाम डीएम-एसपी व नगर आयुक्त सौरभ सुमन मोटरसाइकिल से ही पूजा पंडालों को देखने निकल गये. एसपी मोटरसाइकिल चला रहे थे और बैक सीट पर डीएम बैठे हुए थे. पंडालों की व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को दोनों अधिकारियों ने जायजा लिया और जिलेवासियों से आपसी सद्भाव के बीच पर्व मनाने की अपील की. दुर्गा पूजा को लेकर 52 क्यूआरटी टीम का किया गया गठन मोतिहारी. दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अनुमंडल, अंचल व थानास्तर पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने 52 क्यूआरटी टीम का गठन किया है, जिसमें कई टीम का नेतृतव डीएसपी व सीनियर रैंक के इंसपेक्टर निगरानी कर रहे है. क्यूआरटी टीम का अनुमंडल व अंचलवार क्षेत्र बांटा गया है. सभी के नंबर भी जारी किया गया है. केसरिया में शक्ति बल की प्रभारी को छतौनी थाना दिया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी मो. वसीम को यातायात व सदर-1 अनुमंडल दिया गया है. इसी तरह अधिकारियों के बीच जिम्मेवारी का बंटवारा किया गया है. क्यूआरटी का मुख्य उद्देश्य सूचना के साथ त्वरित कार्रवाई करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है