22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 66 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर डीएम ने की कार्रवाई, 93 हजार की राजस्व वसूली

जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में अनियमिता को ले सेविका-सहायिका के विरूद्व विभाग ने कड़ा रूख अपनाया है.

मोतिहारी. जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में अनियमिता को ले सेविका-सहायिका के विरूद्व विभाग ने कड़ा रूख अपनाया है. डीएम सौरभ जोरवाल ने 24 सितंबर को जिले के कई केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें बड़े पैमाने पर केन्द्र संचालन में अनियमिता बरतने, अनाधिकृत रूप से केन्द्र से अनुपस्थित रहने वाले केन्द्र सेविका पर करवाई की गयी है. आईसीडीएस डीपीओ कविता कुमारी ने बताया कि जिले के 55 आंगनबाड़ी केन्द्र को चेतावनी दिया गया है तथा 10 केन्द्रों के सेविका से करीब करीब 92,800 रूपये की बतौर फाइन वसूली की गयी है. वही केन्द्र संख्या 209 की सेविका अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थी जिसको चयनमुक्त कर सेवा समाप्त कर दिया गया है.

प्रखंड बजंरिया केन्द्र संख्या 10 से 4400 राशि वसूली गयी है. इसी प्रकार कल्याणपुर में केन्द्र संख्या 99 से 5400, पताही केन्द्र 3 से 6800, पताही केन्द्र 4 से 8000, चकिया केन्द्र 188 से 6000, 185 से 4000, तुरकौलिया केन्द्र 130 से 5000, 126 से 5200 व अरेराज केन्द्र 117 से 6200 व 114 से 5800 राशि वसूल किया गया है. वही चेतावनी प्रखंड घोड़ासहन के केन्द्र संख्या 8,5, ढ़ाका 23, 54, 51, बजंरिया 70, 87, 72, 88, 13, बनकटवा 4, केसरिया 180, 35, 37, 181, कल्याणपुर 233, 102, 107, मधुबन 92, मोतिहारी ग्रामीण 147, 141, 139, केसरिया 146, मेहसी 7, 3, 30, पीपरा 55, 8, 1, 39, पीपरा 37, पकड़ीदयाल 90, 91, रक्सौल 1,4, 44, 46, 84, 80, संग्रामपुर 82, सुगौली 1, 7, चकिया 78, फेनहारा 83, 82, तुरकौलिया 19, 17, 34,31 तेतरिया 12, 13, 44 नरकटिया 41, आदापुर 4, संग्रामपुर केन्द्र 83 को चेतावनी देकर सुधार करने का निर्देश देकर छोड़ दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें