डॉक्टर की हत्यारों को मिले फांसी की सजा : आइएमए
पश्चिम बंगाल में डॉ मौमिता देवनाथ की घृणित हत्या के विरोध में आईएमए मोतिहारी ने आपात बैठक की और निर्णय के बाद कैंडल मार्च निकाला.
मोतिहारी. पश्चिम बंगाल में डॉ मौमिता देवनाथ की घृणित हत्या के विरोध में आईएमए मोतिहारी ने आपात बैठक की और निर्णय के बाद कैंडल मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व आइएमए अध्यक्ष डॉ आशुताेष शरण कर रहे थे. कैंडल मार्च चरखा पार्क से चलकर आइएमए भवन आकर खत्म हुआ. डॉ शरण ने कहा कि मौमिता देवनाथ मध्यम परिवार की लड़की थी और टैलेंट के बल पर एमबीबीएस के बाद पीजी कर रही थी. रात्रि में मरीज देखने के बहाने बुलाकर सेवा भावना से पहुंची डॉक्टर को दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी. इससे चिकित्सा जगत मर्माहत है. मार्च में शामिल डॉक्टरों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि हम सब हतप्रभ है अगर सरकार फास्ट कोर्ट के माध्यम से निर्दयी को फांसी नहीं देती है तो हमलोग चरणबद्ध ढंग से ओपीडी बंद कर आंदोलन करेंगे. डॉ चांदनी सिंह ने कहा कि हम सभी महिला डॉक्टर को सुरक्षा मिलनी चाहिए. कैंडल मार्च में आईएमए अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण, डॉ उदयनारायण सिंह, डॉ सीबी सिंह, डॉ विभू पराशर, डॉ दिलीप कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में चिकित्सक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है