Loading election data...

छठ घाटों पर एंबुलेंस के साथ तैनात रहेंगे डॉक्टर

शहर के विभिन्न छठ घाटों पर स्वास्थ्य विभाग ने आठ चिकित्सकों का दल तैनात किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 10:54 PM

मोतिहारी . शहर के विभिन्न छठ घाटों पर स्वास्थ्य विभाग ने आठ चिकित्सकों का दल तैनात किया है. इनके साथ पारा मेडिकल स्टॉफ, दवाएं व एंबुलेंस भी तैनात करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा एक क्वीक रिस्पॉस टीम का भी गठन किया गया है, जो कहीं भी सूचना मिलने पर आपात स्थिति में पहुंच सकता है. जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के छठ घाटों पर डॉक्टरों की टीम को तैनात करने का निर्देश दिया गयी है.

सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एक टीम जिला कंट्रोल रूम में तैनात रहेगी, जहां पारा मेडिकल स्टॉफ के साथ आयुष चिकित्सक डॉ बदरुल हसन रहेंगे. वहीं जिला कंट्रोल रूम छौड़ादानो के चिकित्सक डॉ वसीम अहमद टीम के साथ दवा व एंबुलेंस के साथ तैनात रहेंगे. बेलीसराय छठ घाट, गायत्री मंदिर, वृक्षे स्थान, धर्म समाज पोखर स्थित छठ घाट, गांधी नगर वार्ड नंबर तीन, रोईंग क्लब, छतौनी बस स्टैंड, आंख अस्पताल के समीप घाट, बंगाली कॉलोनी, मनरेगा पार्क, चीनी मिल, कचहरी, राजा बाजार, रघुनाथपुर छठ घाटों पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी. रहेंगे. यह टीम संध्याकालीन अर्घ व उदयीमान सूर्य के अर्घ देने के समय तैनात रहेगी.

सदर अस्पताल में तैनात रहेगी क्विक रिस्पांस टीम

क्विक रिस्पांस टीम सदर अस्पताल में तैनात रहेगी. किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर यह टीम वहां पहुंच कर इलाज आदि कर सकती है, जिसका मोबाइल नंबर 9162230723 है.

आपातकालीन डयूटी पर तैनात रहेंगे चिकित्सक

सदर अस्पताल में 07 एवं 08 नवंबर को आपातकालीन डयूटी पर सुबह 08 बजे से 02 बजे तक डॉ तारिक अनवर, 02 बजे से 08 बजे तक डॉ हारुण, 08 बजे से सुबह 08 बजे तक डॉ सफी इमाम व आठ नवंबर को सुबह 08 से 02 बजे तक डॉ एक कमाल, 02 से 08 बजे शाम तक डॉ फिरोज आलम और 08 से 08 बजे सुबह तक डॉ अतहर हुसैन तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version