बीमारियों से बचने के लिए करें नियमित रक्तदान

विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर बुधवार को ''स्वैच्छिक रक्तदान शिविर'' का आयोजन स्थानीय भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 10:36 PM

मोतिहारी. एलएनडी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना और नेशनल कैडेट कोर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर बुधवार को ””””स्वैच्छिक रक्तदान शिविर”””” का आयोजन स्थानीय भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. (डॉ) राजेश कुमार सिन्हा ने करते हुए सभी रक्तदाताओं को रक्तदान स्थल की ओर रवाना किया.इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी समाजसेवा है. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. अरविंद कुमार ने कहा कि विश्व थैलेसीमिया दिवस पर जागरूकता फैलाने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. थैलेसीमिया एक वंशानुगत (यानि माता-पिता से जीन के माध्यम से बच्चों में पारित) रक्त विकार है जो तब होता है जब शरीर हीमोग्लोबिन नामक प्रोटीन जो लाल रक्त कोशिकाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, पर्याप्त मात्रा में नहीं बनाता है. विश्व थैलेसीमिया दिवस 2024 का थीम “जीवन को सशक्त बनाना, प्रगति को गले लगाना: सभी के लिए न्यायसंगत और सुलभ थैलेसीमिया उपचार ” है. एनसीसी सीटीओ डॉ प्रभाकर ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करके हम कई तरह की बीमारियों से अपने आप को बचा सकते हैं. रक्तदान करने वाले प्रमुख लोगों में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अरविंद कुमार अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. दुर्वादल भट्टाचार्य, प्रो. राकेश रंजन कुमार ,डॉ. रवि रंजन सिंह , वोलेंटियर्स में अभिषेक कुमार, दिवेश कुमार, कुंदन कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version