घोड़ासहन.चैंबर ऑफ कॉमर्स घोड़ासहन नवगठित कमेटी के स्थापना दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया. स्थानीय रेलवे गुमटी के निकट एक रिसोर्ट में आयोजित उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के वित्त विभाग के विशेष सचिव राहुल कुमार, बीएसबीटीसी के परियोजना निदेशक सह अध्यक्ष प्रतिभा रानी, डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात, एसडीएम निशा ग्रेवाल, सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार, अध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं रक्तदान शिविर का उद्घाटन ढाका विधायक पवन जायसवाल ने फीता काटकर किया. उन्होंने सर्वप्रथम रक्तदान कर रक्तदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, यह सबसे बड़ा पुण्य का काम है. इस दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के रूप में चयनित कुमारी तनु, सामान्य प्रशाखा पदाधिकारी नेहा जयसवाल, सुजाता सिंह व महिला दारोगा जेनी कुमारी को विशेष सचिव राहुल कुमार, डीएम, एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस दौरान वित्त विभाग के विशेष सचिव श्री कुमार ने कहा कि व्यवसायिक हितों के लिए चैंबर का गठन किया गया है, लेकिन सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर संस्था कार्य कर रही है जो काफी सराहनीय है. वहीं डीएम श्री जोरवाल ने व्यवसायियों को समस्याओं को सुन जल्द ही निराकरण करने की घोषणा की. वहीं एसपी श्री प्रभात ने व्यवसायियों की डिजिटल लेनदेन से हो रही फ्रॉड की समस्या को सुन इसे जल्द ही निराकरण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब से कोई फ्रॉड का पैसा खाते में आने पर खाता को सीज नहीं कर जितनी राशि फ्रॉड से आई है उस राशि को होल्ड करने की दिशा में प्रशासन कार्य कर रही है. इधर रक्तदान शिविर में संवाद प्रेषण तक 105 लोगों द्वारा रक्तदान की जा चुकी थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष संतोष कुमार व संचालन जयंत जायसवाल उर्फ बोच द्वारा की गई. मौके पर मोतिहारी चैंबर के अध्यक्ष अंगद सिंह, डॉ गौरव, महासचिव आनंद जयसवाल, उपाध्यक्ष अमित कुमार, कोषाध्यक्ष श्रवण जयसवाल, पूर्व अध्यक्ष रंजीत अग्रवाल,फकरुद्दीन, संयोजक नंदकिशोर प्रसाद, सरफुद्दीन, जय जयसवाल, सूरज कुमार, अशोक कुमार, कमलेश कुमार, मुकेश कुमार, रजनीश कुमार समेत सभी चैंबर के सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है