Madhubani News : हथौड़ा व खंती लेकर निकली पुलिस, दर्जनों ने किया सरेंडर

जिले में रविवार को फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की जब्ती अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:19 AM
an image

मोतिहारी. जिले में रविवार को फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की जब्ती अभियान चलाया गया. एक सौ कुर्की के निष्पादन का लक्ष्य लेकर. पुलिस हथौड़ा व खंती लेकर आरोपियों के दरवाजे पर पहुंची. कुछ ने कुर्की के डर से आत्म समर्पण कर दिया, जबकि कुछ आरोपियों के घर का चौखट, दरवाजा सहित अन्य सामान को पुलिस ने जब्त किया. एसपी स्वर्ण प्रभात इसकी मॉनेटरिंग कर रहे थे. वह खूद शहर के हनुमानगढ़ी मोहल्ला में नगर थाने की टीम के साथ कुर्की की कार्रवाई करने पहुंचे. हनुमानगढ़ी में मारपीट में वर्षो से फरार आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई शुरू हुई. कुछ सामानों को पुलिस जब्त कर चुकी थी. उसके बाद आरोपी ने पुलिस के समक्ष आकर सरेंडर कर दिया. नगर पुलिस के समक्ष चार कुर्की वारंटियों ने सरेंडर किया. बंजरिया में 1994 के एक कांड में फरार आरोपी ने कुर्की की कार्रवाई के डर से आत्मसमर्पण कर दिया. मुफस्सिल के सिसवा में कुर्की के दौरान 31 वर्षो से फरार आरोपी पिता व पुत्र ने पुलिस के समक्ष आकर सरेंडर किया. संग्रामपुर मंगलापुर में मादक पदार्थ के तस्करी में वर्षो से फरार आरोपी शिव कोइरी ने भी सरेंडर कर दिया. केसरिया गोपी छपरा में रामबालक महतो, मलाही में हत्या मामले में 14 साल से फरार आरोपी, छतौनी में मारपीट में फरार महिला आरोपी ने सरेंडर कर दिया. शाम तक पुलिस अपने लक्ष्य के करीब थी. थानाध्यक्ष सर्किल इंस्पेक्टर व डीएसपी तक कुर्की जब्ती अभियान में एसपी द्वारा तय लक्ष्य को पूरा करने में जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version