बेस्ट पायोनियर अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ आशुतोष
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण को दी वीक बुक ऑफ कॉफी टेबल द्वारा देश के 25 सर्वश्रेष्ठ लोगों में एक मानते हुए बेस्ट पायोनियर अवॉर्ड से सम्मानित किया.
मोतिहारी. दिल्ली के हैवीटेट सेंटर में केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा मोतिहारी के रहने वाले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण को दी वीक बुक ऑफ कॉफी टेबल द्वारा देश के 25 सर्वश्रेष्ठ लोगों में एक मानते हुए बेस्ट पायोनियर अवॉर्ड से सम्मानित किया. यह अवॉर्ड उनको अपने क्षेत्र में किए गये उत्कृष्ठ कार्य के लिए दिया गया है. डाॅ शरण ने चंपारण सहित बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर एक नयी पहचान बनायी है. अवॉर्ड मिलने पर उनके पारिवारिक लोगों के साथ साथ जिले के विभिन्न संगठनों ने बधाई संदेश भेजा है. अवॉर्ड मिलने पर डॉ शरण ने बताया कि यह चंपारण के लोगों का प्यार और स्नेह के बदौलत मिला है, इसे वे हमेशा याद रखेंगे.और आगे भी लोगों को सेवा देते रहेंगे बधाई देने वालों में पूर्वी चंपारण के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, मंत्नरी कृष्ण्नंदन पासवान विधायक प्रमोद कुमार, डाॅ बसु कुमार, डाॅ अमरेश महर्षि. जैनेन्द्र कुमार सहित मेडिकल एसोसिएशन के सभी सदस्यों सहित कायस्थ क्लब बिहार के सदस्यों ने डॉ शरण को अपनी शुभकामनायें दी है. बता दें कि कोरोना काल में भी इन्होंने बेहतर कार्य कर अपनी पहचान बनायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है