डॉ नीतू ने मॉरीशस भोजपुरी महोत्सव में बिखेरा आवाज का जलवा
डाॅ नीतू कुमारी नूतन ने माॅरीशस में आयोजित तीन दिवसीय ''भोजपुरी महोत्सव- 2024'' में शिरकत कर पुन: अपनी मिट्टी का मानवर्धन किया है
मोतिहारी . अपनी विलक्षण प्रतिभा से दुनिया के देशों में भारतीय कला- संस्कृति का परचम लहरा अपार ख्याति अर्जित चुकीं राष्ट्रपति अवार्ड से नवाजी गईं प्रख्यात गायिका व चंपारण की बेटी डाॅ नीतू कुमारी नूतन ने माॅरीशस में आयोजित तीन दिवसीय ””भोजपुरी महोत्सव- 2024”” में शिरकत कर पुन: अपनी मिट्टी का मानवर्धन किया है. माॅरीशस सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज के तत्वाधान में दिनांक 06 से 08 मई तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित भोजपुरी महोत्सव का उद्घाटन माॅरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने किया, जबकि समापन मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रुपन के कर कमलो हुआ. भोजपुरी महोत्सव में भारत, सूरीनाम, सिंगापुर, त्रिनिदाद, कनाडा, नेपाल सहित दुनियाभर के कई देशों से भोजपुरी के एक्टिविस्ट, नामचीन कलाकार व जाने- माने साहित्यकारों ने शिरकत की. माॅरीशस के कला, संस्कृति मंत्री अविनाश तिलक, सरिता बुद्धू सहित माॅरीशस सरकार के कई मंत्रीगण, राजनेता, प्रमुख राजनयिक व विदेशी डेलीगेट्स खासतौर पर मौजूद रहे. माॅरीशस के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी डाॅ.नूतन की प्रतिभा की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है